बीपीएससी अधिकारी की पत्नी ने की खुदकुशी

— बेऊर थाने के हरनीचक इलाके का मामला संवाददाता, फुलवारीशरीफ बेऊर थाने के हरनीचक में शुक्रवार की देर शाम बीपीएससी में सेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत रंजीत कुमार की पत्नी अंजू कुमारी ने कमरे में पंखे से फांसी का फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली. उसने साड़ी से फांसी का फंदा बनाया था और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 12:02 AM

— बेऊर थाने के हरनीचक इलाके का मामला संवाददाता, फुलवारीशरीफ बेऊर थाने के हरनीचक में शुक्रवार की देर शाम बीपीएससी में सेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत रंजीत कुमार की पत्नी अंजू कुमारी ने कमरे में पंखे से फांसी का फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली. उसने साड़ी से फांसी का फंदा बनाया था और उसमें झूल गयी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद बेऊर थानाध्यक्ष वहां पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जाता है कि रंजीत कुमार कार्यालय से शाम सात बजे घर लौटे. घर का मेन गेट खुला था और उनका कमरा अंदर से बंद था. उन्होंने कमरे को काफी खटखटाया और आवाज दी,लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो उन्हें शक हुआ. उन्होंने बेऊर थाने को मामले की जानकारी दे दी. पुलिस टीम पहुंची और दरवाजे को तोड़ा गया, तो अंदर अंजू फांसी के फंदे में झूल रही थी और मृत हो चुकी थी. एसएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का है.हालांकि हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है. वर्ष 2003 में हुईर् थी शादी : हिलसा के कोरावां के रहने वाले रंजीत कुमार की शादी आरा के पकड़ी की रहने वाले काशी नाथ रजक की बेटी अंजू से 2003 में हुई थी. दोनों का एक बेटा हनी (9) भी है, जो दीघा के बाल विद्या मंदिर के छात्रावास में रह कर पढ़ाई करता था.

Next Article

Exit mobile version