कमिश्नर के जनता दरबार में लगायी गुहार सर, गांधी मैदान में बनाइए ज्यादा गेट

पटना: शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में कमिश्नर का जनता दरबार आयोजित हुआ. विधानसभा सत्र प्रारंभ होने और यूपीएससी परीक्षा के पर्यवेक्षण में प्रमंडलीय आयुक्त के शामिल होने के कारण जनता दरबार थोड़े विलंब से शुरू हुआ. कमिश्नर के जनता दरबार में विभिन्न समस्याएं लेकर 20 से ज्यादा फरियादी पहुंचे. फरियादियों ने कमिश्नर से अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 12:59 AM

पटना: शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में कमिश्नर का जनता दरबार आयोजित हुआ. विधानसभा सत्र प्रारंभ होने और यूपीएससी परीक्षा के पर्यवेक्षण में प्रमंडलीय आयुक्त के शामिल होने के कारण जनता दरबार थोड़े विलंब से शुरू हुआ. कमिश्नर के जनता दरबार में विभिन्न समस्याएं लेकर 20 से ज्यादा फरियादी पहुंचे.

फरियादियों ने कमिश्नर से अपनी शिकायतों के शीघ्र निदान की अपील की. गांधी मैदान के ठीक सटे इलाके सालिमपुर अहरा से आये कई युवाओं ने कमिश्नर से गांधी मैदान में दरवाजे बढ़ाने की अपील की. लड़कों ने कहा कि गांधी मैदान में ज्यादा गेट बनाया जाये ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार का हादसा रोका जा सके. युवाओं का कहना था कि पहले छोटे-छोटे कई गेट हुआ करते थे, जिससे लोगों को मैदान में आने जाने में सहूलियत होती थी. अभी छोटे गेट नहीं रहने के कारण मैदान में आने जाने में दिक्कत हो रही है.

इसी समस्या के कारण दशहरा में इतना बड़ा हादसा पेश आ गया. जब कमिश्नर ने उनसे कहा कि हम गेट बढ़ा रहे हैं तो युवाओं ने अपील करते हुए कहा कि कुछ छोटे दरवाजे और बनाये जाएं. उनका कहना था कि पहले सुभाष पार्क और ग्रामीण एसपी आवास के सामने एक छोटा सा दरवाजा हुआ करता था. सभी आयोजनों में इससे बाइपास, कंकड़बाग, हनुमान नगर, लोहानीपुर, कदमकुआं और सालिमपुर के हजारों लोग दलदली रोड होते हुए मैदान में आते जाते थे. दो साल पहले हुए जीर्णोद्धार में छोटे गेट बंद कर दिये गये.

जनता दरबार में ही दीघा से पहुंचे राकेश कुमार ने कमिश्नर से फरियाद करते हुए कहा कि नगर निगम के वार्ड नंबर एक में स्थित दीघा हाट में सुविधाओं का घोर अभाव है. यहां हजारों-लाखों का व्यापार होता है लेकिन अभी तक बुनियादी सुविधाओं की बहुत कमी है. स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस ओर कोई रुचि नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कमिश्नर से पहल करने की गुजारिश की.

जमीन विवाद से जुड़े मामलों की रही भरमार

प्रमंडल के विभिन्न हिस्सों से आये कई फरियादियों ने अपनी समस्याओं के निदान, खासकर उनकी पुश्तैनी जमीन पर दंबगों द्वारा जबरन कब्जा करनेवालों के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगायी. भोजपुर से आये बिंदेश्वर राम, नालंदा के राम कुमार, रोहतास के सुरेश रविदास ने प्रमंडलीय आयुक्त को संबोधित करते हुए अपने अलग-अलग आवेदनों में कहा है कि स्थानीय दबंगो द्वारा उनकी जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है तथा उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उन्होंने ऐसे दबंगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई और अपने जान-माल की हिफाजत की गुहार लगायी. इन सभी मामलों को उचित कार्रवाई के लिए संबंधित जिलाधिकारियों को भेजा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version