बोधगया बम ब्लास्ट में तीन पर आरोप गठित

पटना: एनआइए के विशेष जज अनिल कुमार सिंह की अदालत ने शुक्रवार को बोधगया बम ब्लास्ट मामले में तीन अभियुक्तों के खिलाफ आरोप का गठन किया. अभियुक्तों के खिलाफ जान से मारने की नीयत से बम विस्फोट करना, एक समुदाय से बदले की भावना, आपराधिक षड्यंत्र करके लोगों में दहशत फैलाना एवं देशद्रोह सहित अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 1:03 AM

पटना: एनआइए के विशेष जज अनिल कुमार सिंह की अदालत ने शुक्रवार को बोधगया बम ब्लास्ट मामले में तीन अभियुक्तों के खिलाफ आरोप का गठन किया.

अभियुक्तों के खिलाफ जान से मारने की नीयत से बम विस्फोट करना, एक समुदाय से बदले की भावना, आपराधिक षड्यंत्र करके लोगों में दहशत फैलाना एवं देशद्रोह सहित अन्य कई धाराओं में आरोप का गठन किया गया है. इस तरह अब तक बोधगया बम ब्लास्ट मामले में छह अभियुक्तों के खिलाफ आरोप का गठन तय कर मामले को साक्ष्य के लिए नौ जनवरी की तारीख सुनिश्चित की गयी है.

शुक्रवार को सरगना हैदर अली उर्फ ब्लैक ब्यूटी, मुजीबुल्लाह अंसारी व तौफिक अंसारी के खिलाफ आरोप गठित किये गये हैं. इसके पूर्व अदालत ने उमर सिद्दीकी, अजहरुद्दीन कुरैशी व इम्तियाज अंसारी के खिलाफ आरोप का गठन किया था.

Next Article

Exit mobile version