सीडीपीओ ने सामाजिक अंकेक्षण का लिया जायजा

तरैया (सारण). प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुए सामाजिक अंकेक्षण का जायजा शनिवार को तरैया सीडीपीओ कुमारी रेखा ने लिया. सीडीपीओ सामाजिक अंकेक्षण के दौरान पंचायतों के कई केंद्रों का जायजा लिया. सीडीपीओ पचभिंडा पंचायत के केंद्र कोड संख्या-60, 65,69 आदि केंद्रों पर भी जा कर जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. वहीं महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 6:02 PM

तरैया (सारण). प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुए सामाजिक अंकेक्षण का जायजा शनिवार को तरैया सीडीपीओ कुमारी रेखा ने लिया. सीडीपीओ सामाजिक अंकेक्षण के दौरान पंचायतों के कई केंद्रों का जायजा लिया. सीडीपीओ पचभिंडा पंचायत के केंद्र कोड संख्या-60, 65,69 आदि केंद्रों पर भी जा कर जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. वहीं महिला पर्यवेक्षिकाओं समेत अन्य प्रतिनियुक्त कर्मचारियों को केंद्रों का निरीक्षण करते देखा गया.बीआरसी में शिक्षक नियोजन का आवेदन होगा जमा तरैया (सारण). 22 दिसंबर से प्रारंभ होने वाली शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के अंतर्गत जमा किया जाने वाला आवेदन वर्तमान बीआरसी भवन (आदर्श मध्य विद्यालय, तरैया का कैंपस) में जमा होगा. उक्त जानकारी देते हुए बीइओ दिनेश्वर शर्मा ने बताया कि इसके लिए दो शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके पूर्व के नियोजन का आवेदन प्रखंड मुख्यालय में लिया गया था.

Next Article

Exit mobile version