सीतामढ़ी में बनेंगे तीन खेल स्टेडियम
पटना. खेल स्टेडियमों का निर्माण न होने पर कला-संस्कृति मंत्री विनय बिहारी की नाराजगी जल्द ही दूर होगी. सरकार ने सीतामढ़ी में तीन खेल स्टेडियमों के निर्माण की स्वीकृति दे दी है. इनके निर्माण पर 1.66 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इनमें दो फुटबॉल का, तो एक ट्रैक स्टेडियम बनेगा. अथरी उच्च विद्यालय, चंदौली के जगन्नाथ […]
पटना. खेल स्टेडियमों का निर्माण न होने पर कला-संस्कृति मंत्री विनय बिहारी की नाराजगी जल्द ही दूर होगी. सरकार ने सीतामढ़ी में तीन खेल स्टेडियमों के निर्माण की स्वीकृति दे दी है. इनके निर्माण पर 1.66 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इनमें दो फुटबॉल का, तो एक ट्रैक स्टेडियम बनेगा. अथरी उच्च विद्यालय, चंदौली के जगन्नाथ सिंह महाविद्यालय और रेवासी के महंत रामानुज उच्च विद्यालय में इनका निर्माण होगा. अगले वर्ष तीनों के निर्माण का लक्ष्य है. वित्त विभाग ने पहले चरण में 60 लाख रुपये की स्वीकृति दी है. निर्माण का जिम्मा भवन निर्माण विभाग को दिया गया है.