आज भी इंडेन लगायेगा डीबीटीएल कैंप-सं
पहले दिन 3980 फॉर्म जमा संवाददाता, पटनागैस सब्सिडी का फॉर्म जमा करने के लिए इंडेन ने शनिवार को शहर की तीन जगहों पर कैंप लगाया. कैंप 10 बजे शुरू हुआ, लेकिन ग्राहकों की भीड़ धीरे-धीरे आनी शुरू हुई. दोपहर एक बजे के बाद लोगों की संख्या काफी बढ़ गयी. पहले दिन 3980 फॉर्म जमा हुए. […]
पहले दिन 3980 फॉर्म जमा संवाददाता, पटनागैस सब्सिडी का फॉर्म जमा करने के लिए इंडेन ने शनिवार को शहर की तीन जगहों पर कैंप लगाया. कैंप 10 बजे शुरू हुआ, लेकिन ग्राहकों की भीड़ धीरे-धीरे आनी शुरू हुई. दोपहर एक बजे के बाद लोगों की संख्या काफी बढ़ गयी. पहले दिन 3980 फॉर्म जमा हुए. ओम सांईं, अनिरुद्ध गैस सेवा, शुभ चांदनी व महारानी इंटरप्राइजेज के ग्राहकों के लिए जस्टिस कुलवंत सहाय कोठी, बारी पथ व पीएन एंग्लो स्कूल के निकट शिविर लगाये गये. वहीं अंजली फ्लेम्स, आरएनवी उद्योग, रश्मि रथी व अनामिका इंडेन के ग्राहकों के लिए अनिरुद्ध स्मारक भवन, कांटी रोड, कंकड़बाग और ज्योति कलश, सोनम व नितिन इंटरप्राइजेज के लिए गौरीशंकर मंदिर, गायघाट में शिविर लगाया गया. रविवार को भी इन जगहों पर शिविर लगेगा. वहीं इंद्रप्रभा, शहीद गणेश व सत्या इंटरप्राइजेज के ग्राहकों के लिए रविवार और सोमवार को दयानंद विद्यालय, मीठापुर में शिविर लगेगा. इंडेन के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण प्रसाद ने बताया कि कैंप के पहले दिन 3980 फॉर्म जमा हुए हैं.