सामान्य से दो डिग्री नीचे गिरा पारा-सं
संवाददाता, पटनाराजधानी सहित पूरे सूबे में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. शनिवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री नीचे है. इसके साथ ही पूरे दिन आसमान में कुहासा छाया रहा, जिससे धूप भी नहीं निकली. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मंगलवार तक ठंड […]
संवाददाता, पटनाराजधानी सहित पूरे सूबे में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. शनिवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री नीचे है. इसके साथ ही पूरे दिन आसमान में कुहासा छाया रहा, जिससे धूप भी नहीं निकली. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मंगलवार तक ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. शनिवार को पूरे दिन पछुआ हवा भी चलती रही, जो जम्मू कश्मीर से ठंडक लिये आ रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि सोमवार तक न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी और ठंड बरकरार रहेगी. इसके साथ ही उत्तरी बिहार में शीतलहर भी चलेगी. मंगलवार से थोड़ी राहत मिलेगी.