मोदी की अनर्गल बयानबाजी से कमजोर हो रही भाजपा : राजद
पटना. राजद प्रवक्ता एजाज अहमद व शक्ति सिंह यादव ने कहा कि सुशील मोदी की अनर्गल बयानबाजी से भाजपा हर दिन कमजोर होती जा रही है. बिहार की राजनीति में वह अकेली पड़ गयी है. जब वह उपमुख्यमंत्री थे, तो बेहतर गवर्नेंस नजर आता था. सुशासन का राज बताते नहीं थकते थे. जैसे ही सरकार […]
पटना. राजद प्रवक्ता एजाज अहमद व शक्ति सिंह यादव ने कहा कि सुशील मोदी की अनर्गल बयानबाजी से भाजपा हर दिन कमजोर होती जा रही है. बिहार की राजनीति में वह अकेली पड़ गयी है. जब वह उपमुख्यमंत्री थे, तो बेहतर गवर्नेंस नजर आता था. सुशासन का राज बताते नहीं थकते थे. जैसे ही सरकार से बाहर हुए, जंगलराज-दो नजर आने लगा. जब से जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री बने हैं, भाजपा को अपना राजनीतिक एजेंडा तय करने में परेशानी हो रही है. नेताओं ने कहा कि राजद विधायक सुरेंद्र यादव के प्रकरण में गया जाकर मोदी ने दुकानदारों को भड़का कर उन्हें मिर्च का पाउडर इस्तेमाल करने की सलाह दी. वह बिहार में कौन-सा शासन स्थापित करना चाहते हैं. देश को पाकिस्तान बनाना चाह रहे कट्टरपंथी : राजद पटना. राजद प्रवक्ता मनीष यादव ने आरोप लगाया है कि हिंदू जागरण मंच, आरएसएस व विहिप जैसे संगठनों द्वारा देश भर में धार्मिक कट्टरता का प्रचार किया जा रहा है. उन संगठनों के बयान से लग रहा है कि अब वह दिन दूर नहीं, जब देश में पाकिस्तान जैसे हालात पैदा हो जायें. उधर, राजद महासचिव भाई अरुण कुमार ने एससीसी परीक्षा में धांधली कर रिजल्ट प्रकाशित किये जाने पर गहरी चिंता प्रकट की. उन्होंने छात्रों के भविष्य के लिए नये सिरे से परीक्षाफल की जांच कराने की मांग करते हुए छात्रों के साथ न्याय करने की मांग सरकार से की है.