फरवरी में चार दिनों का लगेगा कृषि यंत्रों का मेला-सं
पटना. राज्य में विभिन्न तरह के कृषि कार्यों के लिए बेहद उपयोगी यंत्रों का प्रदर्शन करने के लिए एक ‘एग्रो-टेक बिहार 2015’ का आयोजन होने जा रहा है. इस खास तरह के मेले में देश के विभिन्न राज्यों के अलावा विदेशों के भी कई आधुनिक यंत्रों का प्रदर्शन किया जायेगा. इसमें 100 से ज्यादा यंत्र […]
पटना. राज्य में विभिन्न तरह के कृषि कार्यों के लिए बेहद उपयोगी यंत्रों का प्रदर्शन करने के लिए एक ‘एग्रो-टेक बिहार 2015’ का आयोजन होने जा रहा है. इस खास तरह के मेले में देश के विभिन्न राज्यों के अलावा विदेशों के भी कई आधुनिक यंत्रों का प्रदर्शन किया जायेगा. इसमें 100 से ज्यादा यंत्र निर्माताओं के हिस्सा लेने की संभावना है. यह मेला 11 से 14 फरवरी तक शहर के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में लगेगा. देश के सभी बड़े कृषि यंत्र निर्माता इसमें शिरकत करेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए कृषि विभाग ने खास कार्ययोजना तैयार की है. इसकी तैयारी को लेकर कृषि विभाग में शनिवार को प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में बैठक हुई.