रेलवे ने बनायी टीम, 511 लोग होंगे गिरफ्तार

संवाददाता, पटनाराजेंद्र नगर टर्मिनल पर ट्रैक रोक रेलवे के नियमों को तोड़ने वाले छात्रों पर कार्रवाई की जायेगी. रेलवे पुलिस ने 11 नामजद और 500 अज्ञात छात्रों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है. इतना ही नहीं टीम गठित कर लिया गया है. रेल एसपी पीएन मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह कर्मचारी चयन आयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 10:03 PM

संवाददाता, पटनाराजेंद्र नगर टर्मिनल पर ट्रैक रोक रेलवे के नियमों को तोड़ने वाले छात्रों पर कार्रवाई की जायेगी. रेलवे पुलिस ने 11 नामजद और 500 अज्ञात छात्रों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है. इतना ही नहीं टीम गठित कर लिया गया है. रेल एसपी पीएन मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह कर्मचारी चयन आयोग के छात्रों की ओर से ट्रैक जाम कर रेलवे एक्ट की अवहेलना किया गया है. इस घटना की वजह से कुल चार घंटे तक परिचालन बाधित रहा, इससे कई यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना आगे से नहीं हो इसके लिए रेलवे ने बैठक कर कड़ा फैसला लिया है और टीम गठित कर छापेमारी कार्रवाई कर पड़ने की योजना है.

Next Article

Exit mobile version