10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाड़-फूंक करते ओझा की मौत

झाड़-फूंक कराने आये लोगों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक संवाददता, वैशालीभूत भगानेवाले ओझा का खुद जनाजा निकल गया. घटना प्रखंड क्षेत्र की रघवापुर मुसहर टोली गांव है. मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी निवासी रामचंद्र पंडित, किसनाथ पंडित, ललन पंडित एवं छाजन निवासी दशई पंडित, शिवमंगल पंडित, विंदेश्वर पंडित झाड़-फूंक कराने रघवापुर मुसहर टोली गांव निवासी ओझा […]

झाड़-फूंक कराने आये लोगों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक संवाददता, वैशालीभूत भगानेवाले ओझा का खुद जनाजा निकल गया. घटना प्रखंड क्षेत्र की रघवापुर मुसहर टोली गांव है. मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी निवासी रामचंद्र पंडित, किसनाथ पंडित, ललन पंडित एवं छाजन निवासी दशई पंडित, शिवमंगल पंडित, विंदेश्वर पंडित झाड़-फूंक कराने रघवापुर मुसहर टोली गांव निवासी ओझा मेघन मांझी के यहां पहुंचे. रात होने के बाद झाड़-फूंक करने लगा. कुछ ही देर बाद अचानक ओझा मेघन पूजा स्थल पर उलट गये. झाड़-फूंक कराने आये लोगों ने समझा कि वे किसी विशेष विधि से भूत को भगा रहे हैं. लेकिन, जब काफी देर तक मेघन नहीं उठे तो झाड़-फूंक कराने आये लोगों ने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. देखते ही देखते वहां पर काफी संख्या में ग्रामीण आ गये. उन लोगों ने आते ही वहां उपस्थित लोगों को अपने कब्जे में ले लिया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें