मसौढ़ी-चार सं / पेज 7
दो हजार रुपये न देने पर पुलिस ने चालक की पिटाई की विरोध में एनएच-83 जाममसौढ़ी. पटना-मसौढ़ी मार्ग (एनएच-83) स्थित थाना के तरपुरा गांव के पास शनिवार की देर शाम दो हजार रुपये न देने पर पुलिस ने ट्रक चालक की पिटाई कर दी. इसके विरोध में अन्य वाहन चालकों ने सड़क पर वाहनों को […]
दो हजार रुपये न देने पर पुलिस ने चालक की पिटाई की विरोध में एनएच-83 जाममसौढ़ी. पटना-मसौढ़ी मार्ग (एनएच-83) स्थित थाना के तरपुरा गांव के पास शनिवार की देर शाम दो हजार रुपये न देने पर पुलिस ने ट्रक चालक की पिटाई कर दी. इसके विरोध में अन्य वाहन चालकों ने सड़क पर वाहनों को लगा सड़क जाम कर दिया. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था. इधर, पुलिस ने रुपये मांगने की बात से इनकार किया और चालक द्वारा पुलिस पर रॉड से हमला करने की बात कही है. जानकारी के मुताबिक गया के बेलागंज थाने के साकिर बिगहा ग्रामवासी सह ट्रक चालक शनिवार की देर शाम नौबतपुर के पिपलावां से ट्रक पर मसूर लेकर गया जा रहा था. इसी दौरान तरपुरा गांव के सामने पुलिस ने उससे दो हजार रुपये की मांग की. रकम देने से मना करने पर पुलिस ने उसकी जम कर पिटाई कर दी और उसे थाने ले गयी. इसके विरोध में वाहन चालकों ने सड़क पर अपने वाहन लगा एनएच-83 को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था.