लक्ष्य के अनुरूप नहीं हो रही होल्डिंग टैक्स की वसूली-सं
पटना. लक्ष्य के अनुरूप होल्डिंग टैक्स की वसूली नहीं होने पर उप नगर आयुक्त (राजस्व) ने सभी अंचलों के राजस्व पदाधिकारियों को पत्र भेजा है. चेतावनी दी गयी है कि लक्ष्य पूरा नहीं किया गया, तो नगर आयुक्त से विभागीय कार्रवाई के लिए अनुरोध किया जायेगा. पटना सिटी अंचल को 4.25 लाख, कंकड़बाग को 2.50 […]
पटना. लक्ष्य के अनुरूप होल्डिंग टैक्स की वसूली नहीं होने पर उप नगर आयुक्त (राजस्व) ने सभी अंचलों के राजस्व पदाधिकारियों को पत्र भेजा है. चेतावनी दी गयी है कि लक्ष्य पूरा नहीं किया गया, तो नगर आयुक्त से विभागीय कार्रवाई के लिए अनुरोध किया जायेगा. पटना सिटी अंचल को 4.25 लाख, कंकड़बाग को 2.50 लाख, बांकीपुर को 5.75 लाख और नूतन राजधानी अंचल को 13.50 लाख रोजाना होल्डिंग टैक्स की वसूली करना है. लेकिन, किसी राजस्व पदाधिकारी ने एक दिन भी लक्ष्य के अनुरूप वसूली नहीं की है.