केंद्र के खिलाफ दिल्ली में महाधरना कल, तृणमूल कांग्रेस भी होगी शामिल
पटना. केंद्र सरकार की नीतियों और वादाखिलाफी के खिलाफ सोमवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर होनेवाले महाधरने में तृणमूल कांग्रेस भी शामिल होगी. पार्टी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन इसमें शिरकत करेंगे. यह जानकारी जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने शनिवार को दी. जदयू, राजद व सपा समेत छह दलों की ओर से आयोजित […]
पटना. केंद्र सरकार की नीतियों और वादाखिलाफी के खिलाफ सोमवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर होनेवाले महाधरने में तृणमूल कांग्रेस भी शामिल होगी. पार्टी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन इसमें शिरकत करेंगे. यह जानकारी जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने शनिवार को दी. जदयू, राजद व सपा समेत छह दलों की ओर से आयोजित होनेवाले इस महाधरने में भाग लेने के लिए बिहार से जदयू के कई नेता-कार्यकर्ता दिल्ली रवाना हो गये हैं. पूर्व सीएम नीतीश कुमार रविवार को जायेंगे. महाधरने में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह समेत अन्य वरीय नेता भाग लेंगे. बिहार विधानमंडल सत्र होने की वजह से इसमें शामिल होनेवाले विधायकों व विधान पार्षदों की संख्या में थोड़ी कमी होगी, लेकिन पार्टी के पदाधिकारियों का जत्था महाधरना में भाग लेगा. विधान पार्षद संजय सिंह उर्फ गांधी जी, राज्य नागरिक परिषद के महासचिव छोटू सिंह समेत पार्टी के कई नेता व अन्य पदाधिकारी पहुंच चुके हैं.