27 को लगेगा पासपोर्ट मेला, वेबसाइट पर लें अप्वाइंटमेंट
संवाददाता, पटनाक्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने 27 दिसंबर को आशियाना-दीघा मार्ग स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र में पासपोर्ट मेला का आयोजन किया है. पासपोर्ट अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि इस पासपोर्ट मेला में भाग लेने के लिए आवेदकों को वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डॉट पासपोर्टइंडिया डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेना होगा. इस दिन तत्काल, […]
संवाददाता, पटनाक्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने 27 दिसंबर को आशियाना-दीघा मार्ग स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र में पासपोर्ट मेला का आयोजन किया है. पासपोर्ट अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि इस पासपोर्ट मेला में भाग लेने के लिए आवेदकों को वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डॉट पासपोर्टइंडिया डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेना होगा. इस दिन तत्काल, पीसीसी तथा वॉक इन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि यह पासपोर्ट मेला उन आवेदकों के लिए लगाया जायेगा, जिन्हें कार्य दिवसों में पासपोर्ट आवेदन जमा करने के लिए नियत समय अवधि मिलने में समस्या आ रही थी. श्री कुमार ने बताया कि शनिवार को भी पासपोर्ट अदालत लगा कर अतिरिक्त कोटे की 1500 स्लॉट्स की व्यवस्था की गयी थी. इसके लिए 584 आवेदक उपस्थित हुए, जिनमें से 535 का आवेदन स्वीकार किया गया.शुक्रवार को पासपोर्ट अदालत क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि उससे पहले मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स स्थित पासपोर्ट कार्यालय में शुक्रवार को पासपोर्ट अदालत का आयोजन किया जायेगा. इस अदालत सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगी. इसमें वैसे आवेदक भाग ले सकेंगे, जिन्होंने 31 अक्तूबर, 2014 तक पासपोर्ट सेवा केंद्र पटना अथवा पासपोर्ट आवेदन संग्रहण केंद्र में आवेदन किया, लेकिन उनको पासपोर्ट नहीं मिल सका.