profilePicture

बदमाशों ने चार बीघे भूमि पर कर रखा है कब्जा

मसौढ़ी : पिता ने वर्षो पूर्व डेढ़ बीघा भूमि आंदोलन में दान दिया था, लेकिन एक दबंग ग्रामीण ने भूदान की भूमि समेत चार बीघा भूमि पर कब्जा कर रखा है. उक्त बातें शनिवार को पुनपुन प्रखंड की बराह पंचायत स्थित मखदुमपुर हाइस्कूल में आहूत जनता दरबार में महमदा गांव के चक्रधर द्विवेदी की विधवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 1:36 AM
मसौढ़ी : पिता ने वर्षो पूर्व डेढ़ बीघा भूमि आंदोलन में दान दिया था, लेकिन एक दबंग ग्रामीण ने भूदान की भूमि समेत चार बीघा भूमि पर कब्जा कर रखा है. उक्त बातें शनिवार को पुनपुन प्रखंड की बराह पंचायत स्थित मखदुमपुर हाइस्कूल में आहूत जनता दरबार में महमदा गांव के चक्रधर द्विवेदी की विधवा प्रतिमा द्विवेदी ने खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक से कही.
प्रतिमा की शिकायत थी कि उसने इस संबंध में भूदान कमेटी, जिला पदाधिकारी, पटना व मसौढ़ी के डीसीएलआर व पुनपुन के सीओ से की, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकाल सका. मंत्री ने एसडीओ को इसकी जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई का आदेश दिया. भमौल के ग्रामीणों की शिकायत थी कि गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के हाइस्कूल की भूमि के लिए अब तक अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं मिल पाने के कारण विद्यालय के भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है.
सीओ ने इसका कारण कर्मचारी द्वारा रिपोर्ट न देना बताया. इसके अलावे बीपीएल सूची में नाम जोड़ने, इंदिरा आवास, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जर्जर बिजली तार समेत अन्य मामले भी जनता दरबार में आये. जनता दरबार में बराह समेत पोठही, पारथू व केवडा के ग्रामीणों ने शिरकत किया. मौके पर एसडीओ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, एसडीपीओ एसके पंजियार, मसौढ़ी व पुनपुन के बीडीओ, पुनपुन के सीओ, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, बीइओ, बिजली विभाग, भवन निर्माण विभाग समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version