कृषि यंत्रों पर बढ़ी सब्सिडी
पटना : किसानों को अब कृषि यंत्रों की खरीद पर ज्यादा अनुदान मिलेगा. एससी-एसटी को सामान्य वर्ग के किसानों की तुलना में करीब 45 फीसदी अधिक अनुदान मिलेगा. ट्रैक्टर खरीदने पर सामान्य वर्ग के किसानों को 45 हजार, जबकि एससी-एसटी को 67,500 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. पिछले पांच वर्षो में आठ सौ करोड़ रुपये अनुदान […]
पटना : किसानों को अब कृषि यंत्रों की खरीद पर ज्यादा अनुदान मिलेगा. एससी-एसटी को सामान्य वर्ग के किसानों की तुलना में करीब 45 फीसदी अधिक अनुदान मिलेगा. ट्रैक्टर खरीदने पर सामान्य वर्ग के किसानों को 45 हजार, जबकि एससी-एसटी को 67,500 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. पिछले पांच वर्षो में आठ सौ करोड़ रुपये अनुदान के मद में बांटे गये हैं.
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कृषि यांत्रिकीकरण कार्यक्रम की सफलता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान मंत्री ने अनुदान की नयी दरों पर अपनी सहमति दे दी. मंत्री और विभागीय प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने तमाम पदाधिकारियों, कृषि यंत्रों के निर्माता और किसानों के साथ कृषि यंत्रों की ऑनलाइन आवेदन व्यवस्था की समीक्षा की. मंत्री ने कृषि यंत्र बनाने वाली कंपनियों से राज्य में अपना प्लांट लगाने की.