एसएमएस के माध्यम से सदस्या अभियान चलायेगी भाजपा
तरैया भाजपा मंडल की बैठकतरैया (सारण). भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर वाइबीडीएस कॉलेज परिसर में शनिवार को बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता तरैया भाजपा मंडल के अध्यक्ष रामाधार सिंह ने की. बैठक में लोगों को भाजपा का प्राथमिक सदस्य बनाने के लिए मोबाइल के माध्यम से एसएमएस करने का निर्णय हुआ. पंचायत स्तर पर प्रभारी […]
तरैया भाजपा मंडल की बैठकतरैया (सारण). भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर वाइबीडीएस कॉलेज परिसर में शनिवार को बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता तरैया भाजपा मंडल के अध्यक्ष रामाधार सिंह ने की. बैठक में लोगों को भाजपा का प्राथमिक सदस्य बनाने के लिए मोबाइल के माध्यम से एसएमएस करने का निर्णय हुआ. पंचायत स्तर पर प्रभारी नियुक्त किये गये. घर-घर जाकर सदस्य बनाने के लिए आग्रह किया जायेगा. तरैया विधायक जनक सिंह ने कहा कि 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा स्वच्छता अभियान चलायेगी. इस अवसर पर तरैया में कैंप के माध्यम से भी सदस्य बनाया जायेगा. उन्होंने सक्रिय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क व पथों के मामले में तरैया विधानसभा जिले में सबसे आगे है. बैठक में मुख्य रूप से समाचार सिंह, योगेंद्र कुशवाहा, सरपंच उपेंद्र सिंह, अमरनाथ सिंह, अशोक सिंह, रंजीत सिंह, हीरो सिंह, मुन्ना तिवारी समेत सैकड़ों गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.