पटना: शास्त्रीनगर थाने के शेखपुरा स्थित आइजीआइएमएस के समीप चौरसिया लॉज में काफी समय से सेक्स रैकेट चल रहा था. बुधवार की शाम पुलिस ने छापेमारी कर इसमें शामिल सात महिलाओं व दो ग्राहकों (राहुल, पुनपुर व वीरेंद्र कुमार, शेखपुरा) को पकड़ लिया. इनके अड्डे से कंडोम, ईल साहित्य व अन्य आपत्तिजनक सामान मिले हैं. हालांकि, सेक्स रैकेट का संचालक व लॉज का मालिक उत्तम चौरसिया पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा.
7 मार्च, 2011 को भी पुलिस ने इस लॉज में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था. तब 13 महिलाएं व तीन पुरुष पकड़े गये थे. छापेमारी के कुछ दिनों बाद तक को उत्तम इस गोरखधंधे से दूर रहा, लेकिन फिर से उसने बड़े पैमाने पर सेक्स रैकेट का संचालन शुरू कर दिया था. पिछले महीने भी पुलिस ने गर्दनीबाग थाने के रोड नंबर दो स्थित सरकारी क्वार्टर में छापेमारी कर सेक्स रैकेट में शामिल पांच महिलाओं व एक पुरुष को गिरफ्तार किया था.
एसएसपी मनु महाराज को सूचना मिली थी कि चौरसिया लॉज में सेक्स रैकेट चल रहा है. सूचना के बाद सचिवालय डीएसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की, तो वहां से महिलाएं व ग्राहक सहित सात लोग पकड़े गये. रैकेट का संचालक फरार हो गया. यहां से जो महिलाएं पकड़ी गयी हैं, वे आसपास के जिलों की रहनेवाली हैं.