वारदात. हथुआ में पीजी छात्रा की हुई थी हत्या
परिजनों ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकीजमीन पर पहले से ही लगी थी अपनों की नजर हत्या के बाद आत्महत्या के रूप देने का किया प्रयासहत्या के बाद फरार बताये जा रहे साजिशकर्ताप्रभात फॉलोअपफोटो नं-6संवाददाता, हथुआगोपेश्वर कॉलेज, हथुआ के पीजी की छात्रा ने सुसाइड नहीं की, बल्कि उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप दिया गया. […]
परिजनों ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकीजमीन पर पहले से ही लगी थी अपनों की नजर हत्या के बाद आत्महत्या के रूप देने का किया प्रयासहत्या के बाद फरार बताये जा रहे साजिशकर्ताप्रभात फॉलोअपफोटो नं-6संवाददाता, हथुआगोपेश्वर कॉलेज, हथुआ के पीजी की छात्रा ने सुसाइड नहीं की, बल्कि उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप दिया गया. हत्या करने के बाद गरदन में दुपट्टा लगा कर घर के बरामदे में पंखे से लटका दिया गया था. स्थानीय पुलिस ने प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान कर मामले की जांच शुरू की. जांच में यह मामला हत्या में बदल गया. घटना के बाद अपने लोग घर छोड़ कर फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुट गयी है. परिजनों की तहरीर पर हत्या की प्राथमिकी की गयी है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इस कांड के खुलासा होने की उम्मीद बतायी जा रही है. करोड़ों की जमीन की इकलौता वारिस थी छात्राबता दें कि रतनचक गांव के मुन्ना पाठक की पुत्री अपने परिवार की इकलौती संतान थी. हथुआ शहर में उसकी करोड़ों की जमीन थी. इस जमीन पर पहले से ही अपनों की नजर लगी हुई थी. जमीन लिखने के लिए भी कई बार दबाव बनाया गया था.गुरुवार की रात पीजी की छात्रा नीलू की साजिश के तहत हत्या करने के बाद उसके शव को दुपट्टे से बांध कर पंखे से लटका दिया गया था. उसके बाद हत्यारे फरार हो गये. शुक्रवार की सुबह पुलिस ने मौके से शव को बरामद किया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. उधर, छात्रा के पिता अब तक घर नहीं पहुंच पाये हंै. उनके गुजरात से लौटने का इंतजार पुलिस कर रही है. जमीन की खातिर हुए इस हत्याकांड ने सबको चौका दिया है.