अनुबंध-मानदेय सेवाकर्मी संयुक्त मोरचा का बिहार बंद आज
बिहार बंद के समर्थन में वाम दलों ने निकाला जलूससंवाददाता, पटना बिहार राज्य अनुबंध-मानदेय सेवाकर्मी संयुक्त मोरचा ने सोमवार को बिहार बंद बुलाया है. इसे वाम दलों ने समर्थन दिया है. इन दलों ने रविवार को जनसंपर्क अभियान और जुलूस निकाल कर बिहार बंद में सहयोग करने की अपील की. भाकपा माले के राज्य सचिव […]
बिहार बंद के समर्थन में वाम दलों ने निकाला जलूससंवाददाता, पटना बिहार राज्य अनुबंध-मानदेय सेवाकर्मी संयुक्त मोरचा ने सोमवार को बिहार बंद बुलाया है. इसे वाम दलों ने समर्थन दिया है. इन दलों ने रविवार को जनसंपर्क अभियान और जुलूस निकाल कर बिहार बंद में सहयोग करने की अपील की. भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने बताया कि बिहार बंद के समर्थन में हर जिलें में पार्टी की जिला कमेटियां उतरेंगी. पटना में दोपहर से ही बंद कराने पार्टी का जत्था निकलेगा. जत्थे में माले की केंद्रीय कमेटी के सदस्य सरोज चौबे, एपवा की महासचिव मीना तिवारी, केडी यादव, संतोष खेमस, अभ्युदय और नवीन कुमार के अलावा सैकड़ों नेता-कार्यकर्ता शामिल रहेंगे. उन्होंने कहा कि मानदेय व ठेका पर काम कर रहे लोगों के प्रति सरकार का रवैया उपेक्षापूर्ण है. वे स्थायी नियोजन, वेतनमान आदि की मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उन पर लाठियां बरसा रही है. माले सचिव ने लोगों से कल के बिहार बंद को समर्थन देने की अपील की है. माले सचिव कुणाल ने कहा है कि मानदेय व ठेका पर काम कर रहे लोगों के प्रति सरकार का रवैया उपेक्षापूर्ण है. आये दिन मानदेय व ठेका पर काम कर रहे लोग स्थाई नियोजन और वेतन आदि की मांगों को ले कर आंदोलन कर रहे हैं, किंतु सरकार उनकी मांगें मानने के बजाय उन पर लाठियां बरसा रही है. भाकपा-माले, आइसा, इन्नौस व एपवा नेता- कार्यकर्ताओं ने बंद के समर्थन में पटना में सघन जनसंपर्क अभियान भी चलाया. जन संपर्क अभियान में इन्नौस नेता मनीष कुमार, संजय और रिंचू आदि शामिल थे. भ्(नोट : खबर दोबारा पढ़ी गयी है)