जब मिल बैठे यार तो खूब हुई मस्ती

लाइफ रिपोर्टर@पटनाहैल्लो हॉउ आर यू मिस्टर? ‘बस मजे में और आप का? बॉस, मस्त बिल्कुल मस्त. इसी गरम जोशी के साथ एक दूसरे से मिलने का सिलसिला रविवार को जारी रहा. और हो भी क्यों नहीं मौका था सर गणेश दत्त पाटलिपुत्रा हाइ स्कूल के ‘पाटलिपुत्रा ओल्ड ब्यॉज एसोसिएशन’ (पोबा) द्वारा आयोजित एल्यूमिनाइ मिट का. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 7:02 PM

लाइफ रिपोर्टर@पटनाहैल्लो हॉउ आर यू मिस्टर? ‘बस मजे में और आप का? बॉस, मस्त बिल्कुल मस्त. इसी गरम जोशी के साथ एक दूसरे से मिलने का सिलसिला रविवार को जारी रहा. और हो भी क्यों नहीं मौका था सर गणेश दत्त पाटलिपुत्रा हाइ स्कूल के ‘पाटलिपुत्रा ओल्ड ब्यॉज एसोसिएशन’ (पोबा) द्वारा आयोजित एल्यूमिनाइ मिट का. मिट में 1940 से लेकर 2003 बैच तक के करीब 400 एल्यूमिनाइ भाग लिये. सुबह 10 बजे से ही लेडी स्टीफेंसन हॉल में एल्यूमिनाइ अपने परिवार के साथ पहुंचने लगे. देर शाम तक लोग परिवार के साथ खूब मस्ती की. मस्ती करने में बच्चे सबसे आगे रहे. डीजे की तेज म्यूजिक पर थिरकते बच्चे और साथ में बच्चों के पिता यह माहौल काफी खास रहा. मस्ती के बीच खाने के साथ पुरानी यादों को भी ताजा क्या जा रहा है. इसमें आइएएस, आइपीएस, आइआरएस, डॉक्टर, इंजीनियर के साथ-साथ अनेक फिल्ड के लोग मौजूद थे. वहीं कार्यक्रम में डॉ प्रमोद कुमार को एकेएन सिन्हा मेमोरियल ऑवार्ड व एल्यूमिनाइ अवार्ड कुमार संजय (आइआरएस) व आनंद कुमार (आइआरएएस) को दिया गया. बीजेपी व्यवसायिक मंच के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम कर लोगों को जोड़ना है. सभी को प्रमोट करना है. मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सरण, सचिव अमरेश रंजन, विजय वर्मा, अनिल कुमार पांडेय, हेमंत, संजय, उदय के अलावा पोबा के अनेक सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version