एसिड भरा गैलन फटा छह रेलकर्मी झुलसे
पटना सिटी : रेलवे कोच कारखाना, हरनौत के आधा दर्जन कर्मचारी एसिड से झुलस कर जख्मी हो गये. घायलों को अगमकुआं स्थित निजी उपचार केंद्र में भरती कराया गया है. यह घटना मंगलवार को अथमलगोला –बख्तियारपुर के बीच सबनीमा गांव के पास एनएच पर घटी. मामला यह है कि मंगलवार को कोच कारखाने के कर्मचारी […]
पटना सिटी : रेलवे कोच कारखाना, हरनौत के आधा दर्जन कर्मचारी एसिड से झुलस कर जख्मी हो गये. घायलों को अगमकुआं स्थित निजी उपचार केंद्र में भरती कराया गया है. यह घटना मंगलवार को अथमलगोला –बख्तियारपुर के बीच सबनीमा गांव के पास एनएच पर घटी.
मामला यह है कि मंगलवार को कोच कारखाने के कर्मचारी समस्तीपुर से एक हजार लीटर एसिड व काफी मात्र में केरोसिन लेकर मिनी ट्रक से कारखाना जा रहे थे. रात करीब साढ़े आठ बजे ओवरटेक कर निकल रही बस ने एसिड से लदे मिनी ट्रक में टक्कर मार दी. टक्कर इतना तेज था कि एसिड से भरा गैलन फट गया और रेलकर्मी जख्मी हो गये. नीरज कुमार, प्रेम कुमार, अजीत कुमार, अजीत कुमार द्वितीय, संदीप कुमार व रामाशीष पासवान घायल हो गये.
बताया जाता है कि दोनों वाहनों की टक्कर के बाद बस गड्डे में जा गिरी. बस पर सवार यात्री भी एसिड के चपेट में आकर जख्मी हो गये. इनमें कुछ को निजी उपचार केंद्र में भरती कराया गया है. कर्मचारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पहुंची टीम ने बख्तियारपुर स्थित रेल अस्पताल में घायल कर्मचारियों को भरती कराया.
जहां स्थिति बिगड़ता देख निजी उपचार केंद्र में लाये गये. घायल कर्मचारी प्रेम व संदीप की स्थिति काफी गंभीर है. वहीं, रामाशीष पासवान को पटना जंकशन स्थित रेल अस्पताल में भरती कराया गया है. कर्मचारियों के बेहतर इलाज के लिए वरीय अधिकारियों की बैठक भी हुई.