नौबतपुर की खबर सं / पेज 7
बैठक में पांच प्रस्ताव पारित नौबतपुर . श्री सांई दरबार, जैतीपुर के विकास व संचालन के लिए नौबतपुर लख स्थित निजी स्कूल में रविवार को बैठक हुई. अध्यक्षता मिथिलेश कुमार ने की. मंदिर के संस्थापक संजय कुमार सिन्हा सहित दर्जनों सदस्यों की उपस्थिति में पांच प्रस्ताव पारित किये गये व सर्वसम्मति से मंदिर से अधिक […]
बैठक में पांच प्रस्ताव पारित नौबतपुर . श्री सांई दरबार, जैतीपुर के विकास व संचालन के लिए नौबतपुर लख स्थित निजी स्कूल में रविवार को बैठक हुई. अध्यक्षता मिथिलेश कुमार ने की. मंदिर के संस्थापक संजय कुमार सिन्हा सहित दर्जनों सदस्यों की उपस्थिति में पांच प्रस्ताव पारित किये गये व सर्वसम्मति से मंदिर से अधिक -से -अधिक लोगों को जोड़ने का निर्णय लिया गया. बैठक में संरक्षक मंडल में प्यारेलाल, कुमार गौतम व दिलीप कुमार को चयनित किया गया. कोषाध्यक्ष पद के लिए मिथिलेश कुमार ,अध्यक्ष पद के लिए उदय कुमार और सलाहकार समिति में मयंक मौलेश्वर व राजेश कुमार को चयनित किया गया है. मौके पर उपाध्यक्ष पंकज कुमार, राजेश कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, उदय कुमार आदि मौजूद थे.