विज्ञान प्रदशर्नी में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

संवाददाता, पटना कॉलेज ऑफ कॉमर्स में आयोजित स्ट्राइड -2014 के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. बॉयोटेक्नोलॉजी और वनस्पति विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. बबन सिंह ने छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति और प्रतिभा को सराहते हुए कहा कि विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 9:02 PM

संवाददाता, पटना कॉलेज ऑफ कॉमर्स में आयोजित स्ट्राइड -2014 के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. बॉयोटेक्नोलॉजी और वनस्पति विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. बबन सिंह ने छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति और प्रतिभा को सराहते हुए कहा कि विभिन्न विभागांे के छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग स्टॉल लगाकर अपनी प्रतिभाओं का जो प्रदर्शन किया है वह प्रशंसनीय है और यह उनके अंदर खोज और अनुसंधान की क्षमता को प्रदर्शित करता है. इस अवसर पर प्रो़ जयनेन्द्र कुमार, प्रो कौशलेन्द्र कुमार सिंह, डॉ़ उमेश प्रसाद और डा़ मनोज कुमार समेत अनेक शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे. कार्यक्रम-2014 का सोमवार को समापन होगा.

Next Article

Exit mobile version