अपने मुद्दे पर कायम नहीं रहते सुशील मोदी : संजय सिंह

संवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी अपने मुद्दे पर कायम नहीं रहते हैं. जैसे ही वो अपने दिये बयान में फंसने लगते हैं मुद्दा ही बदल देते हैं. सुशील मोदी कभी तो अपने बातों पर डटे रहें, कभी तो किसी एक मुद्दे पर बहस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 10:02 PM

संवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी अपने मुद्दे पर कायम नहीं रहते हैं. जैसे ही वो अपने दिये बयान में फंसने लगते हैं मुद्दा ही बदल देते हैं. सुशील मोदी कभी तो अपने बातों पर डटे रहें, कभी तो किसी एक मुद्दे पर बहस करें, लेकिन जैसे ही उन्हें यह अहसास होता है कि वे बयान देकर फंस गये हैं तो अगले दिन अपना बयान दे कर मुद्दा को भटका देते हैं. संजय सिंह ने सुशील मोदी को चुनौती दी कि वो धर्मांतरण के मुद्दे पर जहां चाहे बहस करें, जदयू तैयार हैं. सुशील मोदी धर्मांतरण के मुद्दे से भटका कर सीवान और गया का मुद्दा उठा रहे हैं. हालांकि मुद्दों से भटकाना भाजपा के जीन में है और नया मुद्दा दे कर खास मुद्दे से लोगों को गुमराह करते हैं. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि पिछले सात महीने में केंद्र की मोदी सरकार ने लोगों के सामने हिंदुत्व, धर्मांतरण और लव जेहाद का मुद्दा उठा कर भरमा दिया है. विकास के नाम पर केंद्र की सत्ता में आयी नरेंद्र मोदी सरकार में जब कोई ठोस फैसला लेने की हिम्मत नहीं थी तो ये लोग विकास से इतर हिंदुत्व, धर्मांतरण व लव जेहाद जैसे मुद्दों पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने लगे. उन्होंने कहा कि जिस धर्मांतरण को लेकर पूरे देश में जंग छिड़ी हुई है इसमें भाजपा व आरएसएस का सबसे बड़ा हाथ है. यह किसी भी चुनाव का जीतने के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं. झारखंड व जम्मू कश्मीर में चुनाव था तो भाजपा-आरएसएस ने मिल कर धर्मांतरण के मुद्दे को जान बूझ कर उठाया ताकि यह लोग अपने पक्ष में वोट समेट सकें. खबर दोबारा पढ़ी गयी है.

Next Article

Exit mobile version