विधायक ने तोड़वाया अनशन
पटना. निगम भंग करने के खिलाफ मुख्यालय के समक्ष अनशन पर बैठी पांच महिला पार्षदों को विधायक अरुण कुमार सिन्हा और डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता ने जूस पिला कर अनशन तोड़वाया. श्री सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या किया जा रहा है, जो होने नहीं दिया जायेगा. इसको लेकर आप […]
पटना. निगम भंग करने के खिलाफ मुख्यालय के समक्ष अनशन पर बैठी पांच महिला पार्षदों को विधायक अरुण कुमार सिन्हा और डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता ने जूस पिला कर अनशन तोड़वाया. श्री सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या किया जा रहा है, जो होने नहीं दिया जायेगा. इसको लेकर आप वार्ड पार्षदों के साथ हम खड़े होंगे. अनशन पर वार्ड पार्षद अभिलाषा देवी, तरुणा राय, आशा देवी आदि बैठी हुई थी. मौके पर अशोक कुमार, मुकेश कुमार, रामनाथ चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे.