जू. इंजीनियरों का अनिश्चितकालीन धरना जारी
पटना. सात वर्षों की सेवा के बाद भी सम्मानजनक नौकरी के लिए डीआरडीए के कनीय अभियंता (जेई) तीन सूत्रों मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर है. आर ब्लॉक पर आयोजित धरना स्थल पर चौथे दिन जूनियर इंजीनियरों के समर्थन में रविवार को राजद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और अवर अभियंता संघ के […]
पटना. सात वर्षों की सेवा के बाद भी सम्मानजनक नौकरी के लिए डीआरडीए के कनीय अभियंता (जेई) तीन सूत्रों मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर है. आर ब्लॉक पर आयोजित धरना स्थल पर चौथे दिन जूनियर इंजीनियरों के समर्थन में रविवार को राजद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और अवर अभियंता संघ के पदाधिकारी ऋषिकेश पाठक पहुंचे थे. जूनियर इंजीनियरों का कहना है कि अन्य विभागों में मानदेय पर बहाल अभियंताओं को 27 हजार रुपये मासिक दिया जाता है, जबकि डीआरडीए के कनीय अभियंताओं को मात्र 12,500 रुपये दिये जाते है. उनकी मांग है कि सभी अनुबंध पर बहाल जेई की सेवा नियमित की जाये, मानदेय में हो रही विसंगति को तुरंत दूर किया जाये व धरना पर बैठे अभियंताओं को विश्वास दिलाया जाये कि वाजिब मांगों को सरकार अमली जामा पहनाये.