प्रभात खबर ने सातवें दिन बांटा कंबल
पटना. प्रभात खबर के कंबल वितरण अभियान के सातवें दिन रविवार को गर्दनीबाग रोड 15 के समीप रहने वाले जरूरतमंदों में कंबल वितरित किया गया. मांटेसरी स्कूल के पदाधिकारी राकेश कुमार पांडेय,शंकर मोहन प्रसाद,प्रभात कुमार और रोशन समेत अन्य ने कंबल का वितरण किया. प्रभात खबर और मांटेसरी स्कूल के साझा अभियान में स्कूल के […]
पटना. प्रभात खबर के कंबल वितरण अभियान के सातवें दिन रविवार को गर्दनीबाग रोड 15 के समीप रहने वाले जरूरतमंदों में कंबल वितरित किया गया. मांटेसरी स्कूल के पदाधिकारी राकेश कुमार पांडेय,शंकर मोहन प्रसाद,प्रभात कुमार और रोशन समेत अन्य ने कंबल का वितरण किया. प्रभात खबर और मांटेसरी स्कूल के साझा अभियान में स्कूल के सचिव सूरज सिन्हा भी शरीक हुए. कंबल वितरण अभियान में सहयोग करने वाले इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. मिथिलेश-9431041867.