259 मरीजों की हुई जांच

पटना. अग्रसेन सेवा न्यास की ओर से बैंक रोड स्थित शक्तिधाम, अग्रसेन भवन में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 259 नये व पुराने मरीजों ने जांच करायी. शिविर में 240 लोगों के आंखों की जांच नेत्र चिकित्सक डॉ शशि मोहनका ने किया. जांच में 48 लोगों में मोतियाबिंद पाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 11:02 PM

पटना. अग्रसेन सेवा न्यास की ओर से बैंक रोड स्थित शक्तिधाम, अग्रसेन भवन में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 259 नये व पुराने मरीजों ने जांच करायी. शिविर में 240 लोगों के आंखों की जांच नेत्र चिकित्सक डॉ शशि मोहनका ने किया. जांच में 48 लोगों में मोतियाबिंद पाया गया. डॉ मोहनका ने कहा कि इनका नि:शुल्क फेको विधि द्वारा ऑपरेशन विलास नेत्रालय में किया जायेगा. 33 मरीजों को चश्मा दिया गया. आंखों के अलावा मधुमेह, हेपेटाइटिस व दांतों की जांच भी की गयी. मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ सुभाष कुमार ने बताया कि 67 लोगों की जांच में 51 में मधुमेह पाया गया. डॉ नितिन ने कहा कि 43 लोगों के दांतों की जांच में 21 लोगों के दांत में बीमारी पायी गयी. शिविर को सफल बनाने में न्यास के सचिव अमर कुमार अग्रवाल, हनुमान सहाय गोयल, अक्षय अग्रवाल, सांवरमल ड्रोलिया आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version