वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जीवन होगा सरल : देशप्रेम
पटना. देशप्रेम व वैज्ञानिक दृष्टिकोण को आत्मसात करना सबसे आसान है. इसको अपनाने से हमारा शैक्षिक, बौद्धिक, आर्थिक, आध्यात्मिक व संस्कृति का मार्ग सरल व सुगम होता है. ये बातें वक्ताओं ने रविवार को गांधी मैदान में देशप्रेम अभियान द्वारा आयोजित संडे सभा को संबोधित करते हुए कही. वैज्ञानिक कुमार राजीव ने कहा कि जब […]
पटना. देशप्रेम व वैज्ञानिक दृष्टिकोण को आत्मसात करना सबसे आसान है. इसको अपनाने से हमारा शैक्षिक, बौद्धिक, आर्थिक, आध्यात्मिक व संस्कृति का मार्ग सरल व सुगम होता है. ये बातें वक्ताओं ने रविवार को गांधी मैदान में देशप्रेम अभियान द्वारा आयोजित संडे सभा को संबोधित करते हुए कही. वैज्ञानिक कुमार राजीव ने कहा कि जब दो लोगों का अहंकार पस्त हो जाता है, तब दोस्ती शुरू होती है. दुनिया में दोस्त बना कर हम अपने सपनों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. इससे जीने का नजरिया भी बदल जायेगा. संडे सभा में नितेश, नवल, सोनू, प्रेम, पुष्कर, श्वेता, सुरेश आदि मौजूद रहे.