विक्रमशिला सेतु पर जाम ने ली युवक की जान
– जाम में फंसने से युवक की मौत-विधायक ने किया सदन में हंगामा करने का दावा प्रतिनिधि,नवगछिया. विक्रमशिला सेतु पर शनिवार को देर रात लगे जाम में फंसने से के कारण कठेला निवासी युवक राजीव कुमार की मौत हो गयी. राजीव कुमार दुर्घटना में घायल हो गया था. उसका इलाज भागलपुर में कराया गया था. […]
– जाम में फंसने से युवक की मौत-विधायक ने किया सदन में हंगामा करने का दावा प्रतिनिधि,नवगछिया. विक्रमशिला सेतु पर शनिवार को देर रात लगे जाम में फंसने से के कारण कठेला निवासी युवक राजीव कुमार की मौत हो गयी. राजीव कुमार दुर्घटना में घायल हो गया था. उसका इलाज भागलपुर में कराया गया था. शनिवार की सुबह उसे घर लाया गया. लेकिन, देर रात करीब 12 बजे उसकी तबीयत अचानक खराब हो गयी. आनन-फानन में निजी वाहन से उसे भागलपुर ले जाया जा रहा था. लेकिन, पुल पर जाम करने के कारण उसे भागलपुर नहीं ले जाया जा सका और उसे नवगछिया के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने कहा कि वे लोग जाम में करीब दो घंटे तक फंसे रहे. अगर वे लोग समय से भागलपुर पहुंच जाते, तो राजीव की जान बच सकती थी. स्थानीय लोगों ने कहा कि सेतु पर पिछले दो दिनों से देर व रात मध्य रात्रि के बाद जाम लग जाता है, जो सुबह ही समाप्त होता है.