अपने बयान पर कायम नहीं रहते सुशील मोदी

पटना. जदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी अपने बयान पर कायम नहीं रहते हैं. जैसे ही अपने बयान में फंसने लगते हैं, मुद्दा ही बदल देते हैं. वे धर्मातरण के मुद्दे पर जहां चाहें बहस करें, जदयू तैयार है. विकास के नाम पर केंद्र की सत्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 1:48 AM

पटना. जदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी अपने बयान पर कायम नहीं रहते हैं. जैसे ही अपने बयान में फंसने लगते हैं, मुद्दा ही बदल देते हैं. वे धर्मातरण के मुद्दे पर जहां चाहें बहस करें, जदयू तैयार है. विकास के नाम पर केंद्र की सत्ता में आयी नरेंद्र मोदी सरकार में जब कोई ठोस फैसला लेने की हिम्मत नहीं थी तो ये लोग विकास से इतर हिंदुत्व, धर्मातरण व लव जेहाद जैसे मुद्दों पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने लगे. धर्मातरण में भाजपा व आरएसएस का सबसे बड़ा हाथ है. उधर, जदयू के प्रवक्ता डॉ निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रवादी नीति के पीछे खौफनाक व डरावना चेहरा छुपा है. अपने गलत कामों को छुपाने के लिए वे राष्ट्रवाद व हिंदुत्व जैसे भावनात्मक मुद्दों को सहारा ले कर देश पर मुट्ठी भर लोगों का कब्जा कायम रखना चाह रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version