संवाददाता, पटनापूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक मदन मोहन मालवीय के जन्म दिवस (25 दिसंबर) को इस बार सीबीएसइ की ओर से मनाया जा रहा है. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन को गुड गवर्नेस डे के रूप में मनाया जायेगा तो वहीं मदन मोहन मालवीय के जयंती को एजुकेशन फॉर फ्यूचर डेवलपमेंट डे के रूप में मनाया जायेगा. इसके लिए सीबीएसइ स्कूलों में एक्सप्रेशन सीरीज आयोजित की जायेगी. एक्सप्रेशन सीरीज के लिए 23 और 24 दिसंबर को बोर्ड की ओर से वेबसाइट पर टॉपिक दिया जायेगा. इसमें क्लास वन से 11वीं तक के स्टूडेंट्स शामिल हो सकते है. बोर्ड की ओर से निर्देश दिया गया है कि स्टूडेंट्स अपनी इच्छा से इसमें शामिल होंगे. एक्सप्रेशन सीरीज पूरी तरह से ऑन लाइन होगा. एक्सप्रेशन सीरीज में एस्से, कविता आदि लिख कर स्टूडेंट्स को ऑन लाइन ही भेजना है. ऑन लाइन भेजने का समय सुबह 9 बजे से 5 बजे तक रखा गया है. गुड गवर्नेस डे के लिए देश भर से 36 स्टूडेंटस को चुना जायेगा. चुने गये बेस्ट इंट्री को 2-2 हजार रुपये का प्राइज दिया जायेगा. बोर्ड की ओर कहा गया है कि जो भी स्टूडेंट इसमे शामिल होंगे उन्हें अपना इ-मेल आइडी भी देना होगा.
BREAKING NEWS
सीबीएसइ मनायेगा गुड गवर्नेस डे
संवाददाता, पटनापूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक मदन मोहन मालवीय के जन्म दिवस (25 दिसंबर) को इस बार सीबीएसइ की ओर से मनाया जा रहा है. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन को गुड गवर्नेस डे के रूप में मनाया जायेगा तो वहीं मदन मोहन मालवीय के जयंती को एजुकेशन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement