जनता परिवार का इतिहास

37 साल का जुड़ते-बिखड़ते जनता परिवार 1977 जयप्रकाश नारायण व मोरारजी देसाई के नेतृत्व में जनता परिवार की विधिवत शुरुआत 1979 चरण सिंह जनता पार्टी से बाहर हो गये. नयी पार्टी लोकदल का किया गठन 1988 वीपी सिंह की पार्टी व लोक दल ने आपस में विलय कर जनता दल बनाया 1990 चंद्रशोखर व देवीलाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 7:02 PM

37 साल का जुड़ते-बिखड़ते जनता परिवार 1977 जयप्रकाश नारायण व मोरारजी देसाई के नेतृत्व में जनता परिवार की विधिवत शुरुआत 1979 चरण सिंह जनता पार्टी से बाहर हो गये. नयी पार्टी लोकदल का किया गठन 1988 वीपी सिंह की पार्टी व लोक दल ने आपस में विलय कर जनता दल बनाया 1990 चंद्रशोखर व देवीलाल जनता दल से अलग होकर समाजवादी जनता पार्टी बनायी 1992 मुलायम यादव अलग होकर समाजवादी पार्टी बनायी 1994 जॉर्ज फर्नांडीस व नीतीश कुमार जनता दल से अलग होकर समता पार्टी बनायी 1996 अजीत सिंह ने लोकदल से अलग होकर राष्ट्रीय लोकदल बनाया 1997 लालू जनता दल से अलग हुए. नयी पार्टी राजद का गठन किया. इसी साल नवीन पटनायक भी अलग होकर नयी पार्टी बीजद का गठन किया 1998 देवीलाल के बेटेओमप्रकाश चौटाला ने आइएनएलडी का गठन किया 1999 : एचडी देवेगौड़ा ने नयी पार्टी जनता दल (एस) का गठन किया 2000 : रामविलास पासवान जदयू से अलग होकर लोक जनशक्ति पार्टी का गठन किया 2003 : समता पार्टी का जदयू में विलय

Next Article

Exit mobile version