राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग विधेयक पारित

पटना. दूसरी पाली में हंगामे के बीच वित्त मंत्री विजेंद्र यादव ने 2014-15 की द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी को सदन की पटल पर रखा. इसके साथ ही राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग विधेयक को भी ध्वनिमत से पारित किया गया. इस पर सरकार के साथ विपक्ष ने जहां सहमति जतायी, वहीं जदयू के मंजीत सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 8:02 PM

पटना. दूसरी पाली में हंगामे के बीच वित्त मंत्री विजेंद्र यादव ने 2014-15 की द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी को सदन की पटल पर रखा. इसके साथ ही राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग विधेयक को भी ध्वनिमत से पारित किया गया. इस पर सरकार के साथ विपक्ष ने जहां सहमति जतायी, वहीं जदयू के मंजीत सिंह ने आपत्ति दर्ज की. इस पर प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि विधेयक पर संसद में जदयू के सांसदों ने सहमति जतायी, लेकिन विधानसभा में जदयू विधायक आपत्ति जता रहे हैं. क्या जदयू दो भागों में बंट गया है? मंजीत ने कहा कि यह काला कानून है. इसके जरिये केंद्र सरकार राज्य के काम को सीमित कर रही है.

Next Article

Exit mobile version