उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग का लगा होगा होलोग्रामसंवाददाता, पटनाराज्य में 16 जनवरी से पेट बोतल में देसी शराब मिलेगी. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने सोमवार को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया. बोतल पर विभाग की तरफ से निर्धारित होलोग्राम भी लगा होगा. दो प्रेक्षेत्रों को फिलहाल छूट : सभी 38 जिलों को उत्पाद विभाग ने 17 प्रक्षेत्रों में बांट रखा है. इनमें से 15 प्रक्षेत्रों में यह व्यवस्था शुरू हो जायेगी. पूर्णिया व रोहतास में ठेका प्रक्रिया थोड़ी देर से हुई थी. इस वजह से इन दोनों प्रक्षेत्रों में ठेका लेनेवाली कंपनियों को थोड़ा ज्यादा समय दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार, तकरीबन सभी कंपनियों ने पेट बोतल में देसी शराब पैक करने के लिए यूनिट तैयार लिये हैं. कई जिलों में पहले से पाउच में पैक देसी शराब का बफर या जमा स्टॉक हो सकता है. विभाग ने 15 दिनों में इसे हर हाल में खत्म करने का आदेश दिया है. इस तरह 16 जनवरी से सभी कंपनियों को पेट बोतल में ही देसी दारू बेचना होगा. गौरतलब है कि मार्च, 2014 में ही विभाग ने आदेश दिया था कि अप्रैल से देसी शराब पेट बोतल में बेची जाये. लेकिन, ठेका लेनेवाली कंपनियों ने तैयारी करने के लिए थोड़ा समय मांगा था. तब इन्हें जुलाई तक का समय दिया गया था. यह भी फेल हो गया. इस पर विभाग ने सभी कंपनियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था. अब जाकर 16 जनवरी की अंतिम तारीख इसके लिए तय की गयी है. इस बार कंपनियों को पांच साल के लिए देसी शराब बेचने का ठेका दिया गया है.
16 जनवरी से पेट बोतल में मिलेगी देसी शराब-सं
उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग का लगा होगा होलोग्रामसंवाददाता, पटनाराज्य में 16 जनवरी से पेट बोतल में देसी शराब मिलेगी. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने सोमवार को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया. बोतल पर विभाग की तरफ से निर्धारित होलोग्राम भी लगा होगा. दो प्रेक्षेत्रों को फिलहाल छूट : सभी 38 जिलों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement