सेंटअप परीक्षा संपन्न पर, चलते रहेंगे क्लास
संवाददाता, पटना पटना कॉलेज में सेंटअप की परीक्षा तो समाप्त हो चुकी है लेकिन कक्षाएं अभी चलती रहेंगी. हालांकि छात्रों का आना अब बहुत कम हो गया है. पटना कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य जयंती सरकार ने बताया कि अभी जनवरी थर्ड इयर में भी क्लास चलती रहेगी. इस दौरान जिन विषयों के सिलेबस पूरे नहीं […]
संवाददाता, पटना पटना कॉलेज में सेंटअप की परीक्षा तो समाप्त हो चुकी है लेकिन कक्षाएं अभी चलती रहेंगी. हालांकि छात्रों का आना अब बहुत कम हो गया है. पटना कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य जयंती सरकार ने बताया कि अभी जनवरी थर्ड इयर में भी क्लास चलती रहेगी. इस दौरान जिन विषयों के सिलेबस पूरे नहीं हुए हैं उनके क्लास चलते रहेंगे. इसके अतिरिक्त फर्स्ट इयर और सेकेंड इयर में भी क्लास चलता रहेगा.