profilePicture

पूटा ने प्रमोशन के लिए बनायी कमेटी

– कार्यकारिणी की बैठक संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (पूटा) ने प्रमोशन कमेटी के सहयोग के लिए पूटा की ओर से एक कमेटी बनायी है. यह कमेटी पीयू की कमेटी को मदद करेगी ताकि पीयू शिक्षकों का प्रमोशन हो सके. इस कमेटी में जावेत हयात, एमपी त्रिवेदी, रजनीश कुमार, अभय प्रकाश, शिवसागर प्रसाद शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 9:02 PM

– कार्यकारिणी की बैठक संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (पूटा) ने प्रमोशन कमेटी के सहयोग के लिए पूटा की ओर से एक कमेटी बनायी है. यह कमेटी पीयू की कमेटी को मदद करेगी ताकि पीयू शिक्षकों का प्रमोशन हो सके. इस कमेटी में जावेत हयात, एमपी त्रिवेदी, रजनीश कुमार, अभय प्रकाश, शिवसागर प्रसाद शामिल हैं. पूटा के महासचिव अनिल कुमार ने बताया कि पीयू ने तीन दिन पहले प्रमोशन के लिए प्रो अमरेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में एक कमेटी बनायी है. उस कमेटी को पूटा की कमेटी सपोर्ट करेगी. इसके अतिरिक्त पीयू से यह मांग की गई है कि शिक्षकों के एरियर के लिए सरकार की ओर से जो 70 प्रतिशत राशि आई थी उसे आंतरिक स्रोत से भुगतान किया जाये. इसके अतिरिक्त कुछ यूनिट में जहां पूटा का नॉमिनेशन नहीं हुआ था वहां किया गया. इसमें पटना वीमेंस कॉलेज से दो, मगध महिला कॉलेज में तीन, साइंस कॉलेज में तीन, बीएन कालेज में एक और पीजी साइंड में एक सदस्य का नॉमिनेशन किया गया. बैठक में अध्यक्ष प्रो पीके पोद्दार समेत पूटा के सभी पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version