विधायकों का हो हल्ला बच्चों को नहीं लगा अच्छा
विधायकों का हो हल्ला बच्चों को नहीं लगा अच्छासेंटरेसा अलीगंज, भागलपुर के बच्चों ने देखी विधानसभा की कार्यवाही संवाददाता, पटना बिहार विधानसभा की कार्यवाही देखने आये सेंटरेसा अलीगंज, भागलपुर स्कूल के बच्चों को विधायकों का हो हल्ला अच्छा नहीं लगा. नौवीं क्लास के करीब 45 बच्चे सदन की कार्यवाही देखने आये थे. विधायकों को हंगामा […]
विधायकों का हो हल्ला बच्चों को नहीं लगा अच्छासेंटरेसा अलीगंज, भागलपुर के बच्चों ने देखी विधानसभा की कार्यवाही संवाददाता, पटना बिहार विधानसभा की कार्यवाही देखने आये सेंटरेसा अलीगंज, भागलपुर स्कूल के बच्चों को विधायकों का हो हल्ला अच्छा नहीं लगा. नौवीं क्लास के करीब 45 बच्चे सदन की कार्यवाही देखने आये थे. विधायकों को हंगामा करते देख बच्चे हंसने लगे. कार्यवाही देखने के बाद बच्चों का मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के साथ फोटो सेशन हुआ. सेंटरेसा अलीगंज, भागलपुर की नौवीं क्लास की छात्रा आस्था ने बताया कि सुना था कि विधानसभा में आम लोगों की समस्याओं को उठाया जाता है. सदस्य अपनी बात रखते हैं और सरकार उस पर जवाब देती है. लेकिन, बहुत हो-हल्ला और शोर-शराबा हुआ. कौन क्या बोल रहे हैं, यह पता ही नहीं चला. मीनाक्षी सिन्हा ने कहा कि विधायक सदन में ऐसा कर रहे थे जैसा स्कूलों में बच्चे करते हैं. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. विधानसभा में किस तरह से नियम का पालन होता है और किस तरह काम होता है, इसकी जानकारी मिली. छात्र अभिनव और अमन ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष जैसे आये सभी अपनी जगहों पर खड़े हो गये. बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबंध थे. हर किसी को जांच के बाद ही अंदर आने दिया जा रहा था. ऐसी सुरक्षा हमारे शहर में भी होनी चाहिए. वहीं, अनुराग ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिल कर अच्छा लगा. उन्होंने पढ़ाई कैसी चल रही है पूछा? और मन लगा कर पढ़ने को कहा. बच्चों को विधानसभा की सीपीए शाखा के राकेश कुमार ने विधानसभा और इसकी कार्यवाही के बारे में जानकारी दी. मंगलवार को सेंटरेसा अलीगंज, भागलपुर स्कूल के ही दसवीं के छात्र-छात्राएं सदन की कार्यवाही देखेंगे.