वार्डों में लगेगा सफाईकर्मियों का फोटो-सं
पटना. पिछले माह वार्ड नंबर चार में फर्जी मजदूरों से उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर कराये जा रहे थे और भुगतान भी हो रहा था. इस मामले की जांच की गयी, तो फर्जी सफाई मजदूरों का मामला सामने आया. इसको लेकर नगर आयुक्त कुलदीप नारायण ने चारों अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि […]
पटना. पिछले माह वार्ड नंबर चार में फर्जी मजदूरों से उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर कराये जा रहे थे और भुगतान भी हो रहा था. इस मामले की जांच की गयी, तो फर्जी सफाई मजदूरों का मामला सामने आया. इसको लेकर नगर आयुक्त कुलदीप नारायण ने चारों अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्र के सभी वार्डों में कार्यरत दैनिक व नियमित सफाई कर्मियों की सूची तैयार करें. इसके साथ ही वार्ड स्तर पर होर्डिंग लगायें, जिस पर सभी सफाई मजदूरों का फोटो हो. इससे वार्ड के निवासी भी सफाईकर्मियों को पहचान सकेंगे.