फुलवारीशरीफ की खबर पेज 7

देश की शान हैं गोरखा वाहिनी : एडीजी भारद्वाज (फोटो जरूरी * बीएमपी-1 में 62 जवानों ने किया पासिंग आउट परेड फुलवारीशरीफ . बीएमपी-एक में सोमवार को 62 गोरखा जवानों को पासिंग आउट परेड में कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलायी गयी. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जवानों को संबोधित करते हुए एडीजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 10:02 PM

देश की शान हैं गोरखा वाहिनी : एडीजी भारद्वाज (फोटो जरूरी * बीएमपी-1 में 62 जवानों ने किया पासिंग आउट परेड फुलवारीशरीफ . बीएमपी-एक में सोमवार को 62 गोरखा जवानों को पासिंग आउट परेड में कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलायी गयी. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जवानों को संबोधित करते हुए एडीजी वायरलेस एसके भारद्वाज ने कहा की गोरखा वाहिनी देश की शान है. पुलिस की नौकरी को 24 घंटे समाज और देश के लिए समर्पित कर देने वाला नौकरी बताया. उन्होंने कहा की पासिंग आउट परेड की शपथ को ना भूले और समाज की रक्षा के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दें. इस मौके पर मौजूद डीआईजी अजिताभ कुमार ने पासिंग आउट परेड में शामिल गोरखा जवानों को संबोधित करते हुए कहा नौकरी में आपका रक्षक कानून होगा और आप समाज के रक्षक की भूमिका अदा करेंगे. कार्यक्र म की अध्यक्षता कमांडेंट शफीउल हक की. इस मौके पर पांच गोरखा जवानों व नौ उस्ताद को पुरस्कार देकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया. मौके पर डीएसपी राकेश दूबे, शिला ईरानी, इम्तेयाज अहमद, सुशांत कुमार सरोज, विनय कुमार, गंभीर सिंह राई, बैंड प्रभारी बिक्रम सिंह थापा के अलावे बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद थे. श्रम अधीक्षक ने दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया फुलवारीशरीफ . नगर के कई इलाकों में बाल श्रम उन्मूलन अभियान के तहत चलाये गये अभियान में होटल व अन्य दुकानों से जहां बच्चों से काम लिया जाता है. वहां हड़कंप मचा रहा. सोमवार को शहर के पंकज स्वीट्स में छापेमारी कर टीम ने दो बाल मजदूरों राकेश कुमार व अनुज कुमार को मुक्त कराया. टीम का नेतृत्व पटना जिला श्रम अधीक्षक ने किया.

Next Article

Exit mobile version