अप्रैल तक 72 स्थानों पर लगेगी ट्रैफिक लाइट : मुख्य सचिव-सं
संवाददाता,पटनाराजधानी में सड़क दुर्घटना रोकने और ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए 72 स्थानों पर ट्रैफिक लाइट लगायी जायेगी. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने सोमवार को इसकी समीक्षा के बाद बताया कि अप्रैल तक लाइट लगाने का निर्णय किया गया है. फिलहाल यह योजना पटना के लिए तैयार की गयी है. भविष्य में सूबे […]
संवाददाता,पटनाराजधानी में सड़क दुर्घटना रोकने और ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए 72 स्थानों पर ट्रैफिक लाइट लगायी जायेगी. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने सोमवार को इसकी समीक्षा के बाद बताया कि अप्रैल तक लाइट लगाने का निर्णय किया गया है. फिलहाल यह योजना पटना के लिए तैयार की गयी है. भविष्य में सूबे के अन्य शहरों में भी ट्रैफिक लाइट लगायी जायेगी. गृह विभाग व यातायात पुलिस से ट्रैफिक लाइट व नियंत्रण कक्ष के लिए स्थान चिह्नित कर रिपोर्ट मांगी गयी है. पथ निर्माण विभाग को सड़क के साथ केबल गाड़ने की अनुमति देने को कहा गया है. पुल निर्माण निगम को राजधानी में प्रस्तावित उपरि पुलों का नक्शा उपलब्ध कराने को कहा गया है. साउथ बिहार पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड को ट्रैफिक लाइट के लिए संपर्कता प्रदान करने ओवरहेड तारों को ठीक करने का निर्देश दिया गया है.