जाम से कराही राजधानी-सं
संवाददाता, पटना सोमवार को बिहार बंद व विभिन्न संगठनों के प्रदर्शन के कारण राजधानीवासियों का सड़क पर निकलना जंजाल हो गया. धुंध भरी सुबह से अपराह्न तीन बजे तक गांधी मैदान से रेडियो स्टेशन होते हुए डाकबंगला चौराहा, पटना जंकशन, जीपीओ गोलंबर और आर ब्लॉक तक राजधानीवासी जाम से कराहते रहे. सुबह 11 बजे के […]
संवाददाता, पटना सोमवार को बिहार बंद व विभिन्न संगठनों के प्रदर्शन के कारण राजधानीवासियों का सड़क पर निकलना जंजाल हो गया. धुंध भरी सुबह से अपराह्न तीन बजे तक गांधी मैदान से रेडियो स्टेशन होते हुए डाकबंगला चौराहा, पटना जंकशन, जीपीओ गोलंबर और आर ब्लॉक तक राजधानीवासी जाम से कराहते रहे. सुबह 11 बजे के आसपास बिहार राज्य अनुबंध मानदेय नियोजित सेवाकर्मी संयुक्त मोरचा द्वारा गांधी मैदान से जुलूस निकाला गया, जिसमें विशेष पुलिस पदाधिकारी संघ, मिड डे मील कर्मचारी संघ, संविदा अमीन संघ, एक्टू गोप गुट के लोग शामिल थे. भाकपा माले सहित अन्य वामपंथी दलों के साथ ही इसे बिहार अभियंत्रण सेवा संघ और प्रखंड समन्वयक संघ ने भी समर्थन दिया था. डाकबंगला चौराहा तक ये लगभग एक बजे पहुंचे और गिरफ्तारी दी. शहर की हृदयस्थली डाकबंगला चौराहे पर लगातार लोगों को गंभीर सड़क जाम से जूझना पड़ा. इसके बाद 12:30 बजे से वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा, बिहार राज्य सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ, बिहार इंटर शिक्षाकर्मी महासंघ और टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ का जुलूस विधानसभा घेराव को लेकर निकलना शुरू हुआ, जो आर ब्लॉक चौराहे पर दिन के चार बजे तक जारी रहा. सभी संगठनों ने रणनीति के तहत से आधे घंटे के अंतराल पर जुलूस निकाला, ताकि सड़क जाम से सरकार तक संदेश पहुंचे. डाकबंगला चौराहे पर जब पुलिसवालों ने प्रदर्शनकारियों से वहीं प्रदर्र्शन खत्म करने की अपील की, तो उनके साथ सांख्यिकी स्वयंसेवकों की तू-तू मैं-मैं भी हुई. इसके बाद जुलूस आर ब्लॉक तक पहुंचा.