महाधरना देने वालों का अगले चुनाव में होगा महासफाया: नंद किशोर,सं

संवाददाता,पटनाविधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी के विरोध में नकली मुद्दों पर महाधरना देने वालों का अगले विधानसभा चुनाव में सफाया होगा. उन्होंने कहा कि महाधरना देने वाले नरेंद्र मोदी से डरे और हारे लोग नकली मुद्दों पर दिल्ली में महाधरना दे रहे हैं. यादव ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 11:02 PM

संवाददाता,पटनाविधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी के विरोध में नकली मुद्दों पर महाधरना देने वालों का अगले विधानसभा चुनाव में सफाया होगा. उन्होंने कहा कि महाधरना देने वाले नरेंद्र मोदी से डरे और हारे लोग नकली मुद्दों पर दिल्ली में महाधरना दे रहे हैं. यादव ने कहा कि इन क्षेत्रीय नेताओं के गृह राज्य में ही इनकी जमीन खिसक चुकी है. उन्होंने कहा है कि जो लोग समाजवाद और जनता पार्टी की दुहाई देकर अपना वजूद बचाने के लिए आज एक होने को मचल रहे हैं. उन्हें बताना चाहिए कि 1979 में जेपी के सपनों की जनता पार्टी को दोहरी सदस्यता का सवाल उठा कर तोड़ने वाले लोग कौन थे? जनता और समाजवाद का नाम लेकर हर दो-तीन साल पर टूटने-जुड़ने वाले ये लोग कभी भाजपा का विजय अभियान नहीं रोक पायेंगे. यादव ने कहा है कि महाधरना देने वालों में नीतीश कुमार,मुलायम सिंह यादव और लालू प्रसाद कभी किसी दूसरे को नेता मानने को तैयार नहीं होंगे. बिहार में जदयू के भीतर घमासान है. चुनाव करीब आते-आते डूबते जहाज को छोड़ने वालों की भगदड़ मचने ही वाली है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार ने यह सब देखना-पढ़ना बंद कर दिया है. वह कभी दीवार पर लिखी इबारत पढ़ लेते थे, लेकिन अब लालू प्रसाद की संगत में वह अपना हुनर खोते जा रहे हैं. दिल्ली की धुंध में धरना देते हुए उन्हें आगे का रास्ता भी नहीं सूझ रहा है.

Next Article

Exit mobile version