वाहनों की हुई नीलामी, विज्ञापन

पटना. भारतीय स्टेट बैंक की आरएसीपीसी व एसएमइसीसी ब्रांच की तरफ से रविवार को एसबीआइ मुख्य शाखा प्रांगण में चूककर्ता ग्राहकों के कार, ट्रक व ट्रैक्टरों की नीलामी की गयी. इसमें 14 वाहनों को नीलामी के लिए रखा गया था, जिनमें से 11 वाहन नीलाम हुए. इनमें सात कार, एक टिप्पर हाइवा व तीन ट्रैक्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 11:02 PM

पटना. भारतीय स्टेट बैंक की आरएसीपीसी व एसएमइसीसी ब्रांच की तरफ से रविवार को एसबीआइ मुख्य शाखा प्रांगण में चूककर्ता ग्राहकों के कार, ट्रक व ट्रैक्टरों की नीलामी की गयी. इसमें 14 वाहनों को नीलामी के लिए रखा गया था, जिनमें से 11 वाहन नीलाम हुए. इनमें सात कार, एक टिप्पर हाइवा व तीन ट्रैक्टर शामिल रहे. इस नीलामी से चूककर्ता ऋण खातों के 79 लाख रुपये बकाया में से 3.46 लाख रुपये की वसूली की गयी. मौके पर डीजीएम विजय गोयल, एजीएम (एसएमइसीसी) अनिल कुमार शर्मा, मुख्य प्रबंधक वसीम मेंहदी, मुख्य प्रबंधक कुमोद झा आदि शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version