डीपीओ करेंगे स्कूलों की जांच, अनियमितता पर होगी कार्रवाई
संवाददाता, पटनाजिले के हाइस्कूलों में अनियमितता की शिकायतों को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूल के प्राचार्यों को निर्देश जारी किया है. इनमें शिक्षक-शिक्षिकाओं को समय पर क्लास में पहुंचने, सिलेबस पूरा कराने व खासकर बालिकाओं के लिए शौचालय आदि की व्यवस्था को दुरुस्त करने संबंधी कई निर्देश दिये गये हैं. इसकी जांच का […]
संवाददाता, पटनाजिले के हाइस्कूलों में अनियमितता की शिकायतों को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूल के प्राचार्यों को निर्देश जारी किया है. इनमें शिक्षक-शिक्षिकाओं को समय पर क्लास में पहुंचने, सिलेबस पूरा कराने व खासकर बालिकाओं के लिए शौचालय आदि की व्यवस्था को दुरुस्त करने संबंधी कई निर्देश दिये गये हैं. इसकी जांच का जिम्मा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया गया है. वे प्रतिमाह विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर इसकी जानकारी लेंगे. जांच के बाद यदि स्कूलों में अनियमितता पायी गयी तो, स्कूलों पर कार्रवाई की जायेगी. देनी होगी स्कूल की पूरी जानकारी : स्कूल के प्राचार्य को स्कूल संबंधी कई जानकारियां अब डीइओ कार्यालय को देनी होंगी. इनमें विद्यालय में भवन की स्थिति, कमरों की कुल संख्या, पुस्तकालय व प्रयोगशालाओं की स्थिति, साथ ही बालिकाओं के कॉमन रूम है या नहीं, शिक्षकों व विद्यार्थियों का रूटीन चार्ट, नामांकन एवं उपस्थिति व खेलकूद संबंधी अन्य गतिविधियों की पूरी जानकारी अब प्रतिमाह देनी होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि कार्यालय में अव्यवस्था होने के कारण पिछले कई सालों से पुरानी जानकारी ही उपलब्ध है. इसे अप-टू-डेट करना जरूरी था. इससे स्कूलों की समस्याओं की भी सही-सही जानकारी उपलब्ध हो सकेगी. साथ ही इसका निदान हो सकेगा. कई विद्यालयों में शिक्षक व छात्र का अनुपात सही नहीं होने से पठन-पाठन संबंधी परेशानी बनी हुई है. शिक्षक और छात्र-छात्राओं की सही जानकारी होने पर शिक्षकों की कमी को जरूरत के अनुसार दूर किया जा सकेगा.