2015 तक कालाजार से मुक्त होगा बिहार

– फाइलेरिया को खत्म करने के लिए फरवरी से जुड़ेंगी दो नयी दवाएं- टीकाकरण को लेकर सिविल सर्जनों के साथ आज होगी बैठकसंवाददाता, पटनाराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डायरेक्टर सह अतिरिक्त सचिव स्वास्थ्य मंत्रालय सीके मिश्रा और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा की बैठक सोमवार को सचिवालय में हुई. ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 11:02 PM

– फाइलेरिया को खत्म करने के लिए फरवरी से जुड़ेंगी दो नयी दवाएं- टीकाकरण को लेकर सिविल सर्जनों के साथ आज होगी बैठकसंवाददाता, पटनाराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डायरेक्टर सह अतिरिक्त सचिव स्वास्थ्य मंत्रालय सीके मिश्रा और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा की बैठक सोमवार को सचिवालय में हुई. ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि 2015 तक बिहार से कालाजार को मुक्त करने को लेकर विशेष कार्ययोजना बनायी गयी है. पूर्व से कालाजार को खत्म करने के लिए केंद्र को राज्य सरकार संयुक्त रूप से अभियान चला रहा है. इसके कारण काफी हद तक इसमें सफलता भी मिली है. उन्होंने बताया कि फाइलेरिया कीड़ा को नष्ट करने के लिए रूटीन इम्यूनाइजेशन के तहत फरवरी से लोगों को एलबेंडाजोल एवं डीइसी ड्रग्स दी जायेगी. इसके लिए केंद्र सरकार से दवाओं की आपूर्ति की जायेगी. दवा खत्म होने पर टेंडर निकाल कर इसका लोकल परचेज भी किया जायेगा. इन दोनों अभियान को बिहार के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए मंगलवार को सभी जिला के सिविल सर्जन को बुलाया गया है. उनके साथ बैठक कर बताया जायेगा कि किस तरह से इन दोनों अभियान को अंतिम रूप दिया जाये. उन्होंने कहा कि बिहार में चल रहे नियमित टीकाकरण को दुरूस्त करने के लिए भी कल की बैठक में चर्चा होगी.

Next Article

Exit mobile version