पटना : सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी थानाध्यक्षों पर रहेगी. कहां कितने सुरक्षा उपकरण लगे, थानाध्यक्ष इसकी जांच कर डीएम व एसएसपी को रिपोर्ट देंगे. बोधगया के महाबोधि मंदिर में सीरियल धमाके के बाद राजधानी में आतंकी खतरे को देखते हुए डीएम डॉ एन सरवण कुमार ने यह आदेश दिया है.
सीसीटीवी कैमरा व क्लॉक रूम अनिवार्य
डीएम ने बताया कि शहर के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों, शैक्षणिक संस्थानों व शॉपिंग कॉम्प्लेक्सों सहित कई सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा–व्यवस्था को लेकर कड़े कदम उठाये गये हैं. हर सार्वजनिक स्थल पर सीसीटीवी कैमरा व क्लॉक रूम रखना अनिवार्य कर दिया गया है.
इन परिसरों में आंतरिक सुरक्षा प्रबंधन की जिम्मेवारी संबंधित संस्थान प्रबंधन पर ही होगी. उनके स्तर पर डीएफएमडी मशीन व मेटल डिटेक्टर की खरीद कर लगाया जायेगा. डीएम ने कहा कि धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर केवल अंदर ही नहीं, बल्कि बाहरी परिसर में भी सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने चाहिए, ताकि पार्किग एरिया भी कवर हो सके. इससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने में सुविधा होगी.
उन्होंने कहा कि इन संस्थानों में काम करनेवाले कर्मियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने का आदेश भी दिया गया है. रेलवे व उसके आसपास की सुरक्षा को लेकर रेलवे अधिकारियों को पत्र लिखा गया है.
डीएम ने कहा कि किसी भी संदिग्ध स्थिति की सूचना जिला कंट्रोल रूम या पुलिस कंट्रोल रूम के नंबरों पर दी जा सकती है. पुलिस के टॉल फ्री नंबर 100 पर भी यह जानकारी दी जा सकती है.