योजनाओं को पूरा करायेगा वर्ल्ड बैंक
वृद्ध, विकलांग व विधवाओं के लिए सहायता केंद्र बनाने के लिए देगा धन पटना : 250 से अधिक आबादीवाले टोलों में पक्की सड़क, हर पंचायत में हाइस्कूल व पंचायत सरकार भवन सहित अन्य जनहित की योजनाओं को पूरा करने में वर्ल्ड बैंक राज्य सरकार को सहयोग करेगा. गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास […]
वृद्ध, विकलांग व विधवाओं के लिए सहायता केंद्र बनाने के लिए देगा धन
पटना : 250 से अधिक आबादीवाले टोलों में पक्की सड़क, हर पंचायत में हाइस्कूल व पंचायत सरकार भवन सहित अन्य जनहित की योजनाओं को पूरा करने में वर्ल्ड बैंक राज्य सरकार को सहयोग करेगा.
गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात में बैंक के अधिकारियों ने इस पर सैद्धांतिक सहमति दी. बैंक हर अनुमंडल में वृद्ध, विकलांग व विधवाओं के लिए एक सहायता केंद्र बनाने में भी धन देगा.
विश्व बैंक के भारत में कंट्री डायरेक्टर ओनो रुहुल ने सीएम से बिहार में विश्व बैंक द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की अद्यतन स्थिति पर भी बातचीत की. सीएम ने उन्हें बताया कि बिहार सरकार की मंशा है कि 250 से अधिक आबादीवाले टोलों में बारहमासी सड़क बने. शिक्षा के प्रचार–प्रसार के लिए हर पंचायत में एक हाइस्कूल खोलने की योजना है. पंचायत सरकार भवन बनाये जाने हैं. वर्ल्ड बैंक से आग्रह करते हुए सीएम ने कहा कि वह इन योजनाओं को पूरा करने में वित्तीय सहयोग करे.
बैंक के प्रतिनिधियों ने सरकार की इन योजनाओं की सराहना की और कहा कि वह इस काम में वित्तीय सहयोग करने में दिलचस्पी रखता है. इन परियोजनाओं पर वर्ल्ड बैंक पूंजी निवेश करेगा. विश्व बैंक अधिकारियों से सहमति मिलने के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव एके सिन्हा ने उनसे योजनाओं के क्रियान्वयन पर बातचीत की.
मौके पर वित्त आयुक्त रामेश्वर सिंह, सीएम के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह, योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव विजय प्रकाश, केंद्र में वित्त मामलों के संयुक्त सचिव नील्या मीतेश, वर्ल्ड बैंक की नोडल अधिकारी शबनम सिन्हा, सीएम के सचिव अतिश चंद्रा, ग्रामीण कार्य के सचिव डॉ बी राजेंदर आदि मौजूद थे.